छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में:मीडिया को बाइट देते वक्त CM भूपेश बघेल के पैर के नीचे आया सांप, ”बोले- मत मारो यार, इन्हें बचपन में जेब में लेकर घूमा करते थे”…..देखें VIDEO

Toran Kumar reporter..21.8.2023/✍️

छत्तीसगगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरे में थे. इस दौरान जैन इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अचानक CM बघेल के पैर के नीचे सांप आ गया, जिससे हड़कंप मच गया. इस दौरान सांप को देखकर CM बघेल ने कहा कि मत मारो…मत मारो यार. बचपन में थैली में लेके घूमते थे.

सीएम बघेल ने सांप को ना मारने सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी. साथ ही सीएम बघेल सांप को देखकर हंसने लगे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राम कथा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां से लौटते वक्त उनके पैर के नीचे सांप आ गया. इस दौरान थोड़ी देर के लिए लोगों की सांसें हलक पर आ गई, लेकिन पिट-पिटिया सांप को देख राहत की सांस ली.

Leave a Comment

%d bloggers like this: