ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले पर हिंदू पक्ष का बड़ा दावा सामने आया है, वजू वाले तालाब में शिवलिंग (Shivling in Gyanvapi) होने की बात कही जा रही है. पक्ष का कहना है कि कोर्ट में अपनी बात रखेंगे. हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि हमने जो दावा प्रस्तुत किया था सारे साक्ष्य हमारे पक्ष में हैं. तालाब से पानी हटवाया गया था जिसके बारे में हमने कहा था. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि आप ये समझ लीजिए बाबा आज प्रकट हो गए हैं. हमको दर्शन दिए हैं. न्यायालय आगे की कार्रवाही करेगी. वादी अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तालाब में वजू करते हैं उसी में हमारा दावा था कि वहां बाबा विश्वैश्वर विद्यमान (Baba Vishwanath) हैं उस तालाब में जाने का दरवाजा चुना हुआ है. उसकी वजह से हम नीचे नहीं जा पाये. उन्होंने कहा कि ये कोर्ट को बताएंगे कि ये साधारण कमीशन था तो तोड़ने की कोई बात नहीं थी .कोर्ट के सामने यह बात रखी जाएगी.
वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस दावे (Muslim Favor Decline ) को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे दिन का वीडियोग्राफिक सर्वे (Gyanvapi Survey) भारी सुरक्षा के बीच आज पूरे हो गए. आज करीब 2 घंटे का ही सर्वे का काम बाकी था, जिसे तमाम आशंकाओं के बीच सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए थे. कल यानी 17 मई को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार को तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य संपन्न हो गया. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा नेसंवाददताओं से कहा, “सोमवार को दो घंटे 15 मिनट से अधिक समय तक सर्वे करने के बाद अदालत द्वारा गठित आयोग (कोर्ट कमीशन) ने सुबह करीब 10.15 बजे अपना काम समाप्त कर दिया. सर्वे कार्य से सभी पक्ष संतुष्ट थे. उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मस्जिद प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर के करीब स्थित है. स्थानीय अदालत महिलाओं के एक समूह द्वारा इसकी बाहरी दीवारों पर मूर्तियों के सामने दैनिक प्रार्थना की अनुमति की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है.