ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी सर्वे मामले की रिपोर्ट पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने वाराणसी सिविल कोर्ट में अपने दो दिन की सर्वे रिपोर्ट को पेश कर दी है. खबरों की मानें तो अजय मिश्रा की रिपोर्ट में कई अहम चीजों को स्थान दिया गया है. जिसमें मस्जिद में कथित तौर पर मिले कई चिन्हों और शिलापटों को दर्शाया गया है. उनकी रिपोर्ट में कथित तौर पर एक शिलापट पर शेषनाग बने होने का जिक्र है, जो कि भगवान विष्णु का वाहन है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम की दीवार पर यह शिलापट बनाया गया है. वहीं कथित तौर पर कई देवी देवताओं की आकृतियां भी इस सर्वे में मिली हैं.
ज्ञानवापी सर्वे से जुड़ी 10 अहम बातें
– मस्जिद में बने शिलापट पर कथित तौर पर मिली शेषनाग की छवि, जोकि भगवान विष्णु का वाहन माना जाता है. बता दें कि भगवान शिव को विष्णु अत्यंत प्रिय हैं. इस कारण कई शिव मंदिरों में भगवान विष्णु या उनके अवतार के दृश्य देखने को मिलता है.
– मस्जिद के पश्चिम में स्थित दीवार पर कई शिलापट मिले हैं, जहां कथित तौर पर देवी देवताओं की आकृतियां मिली हैं.
– शिलापट पर कथित तौर पर कमल की आकृति मिली है, जिसका हिंदू धर्म में अहम स्थान है. यह भगवान विष्णु, ब्रह्मा और माता सरस्वती के साथ जुड़ा हुआ है.
– सर्वे में चबूतरे के ऊपर गिट्टी और सीमेंट से बनाया गया नया निर्माण देखने को मिला है.
– रिपोर्ट के मुताबिक एक शिलापट पर सिंदूरी रंग की चार मूर्तियां मिली हैं.
– वहीं एक हिस्से में एक त्रिकोणीय ताखा मिला है. यहां इसके अंदर कथित तौर पर हिंदू देवी देवताओं की आकृति बनी हैं.
– सूत्रों के मुताबिक पहली नजर में यह किसी भवन के खंडित अंश दिखाई देती हैं.
– वजू खाने को किया गया सील जहां कथित तौर पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है
– दीवारों पर कई स्थानों पर हिंदू कलाकृतियां व हिंदू शैली से निर्मित दीवारें दिखाई देने की बात भी रिपोर्ट में कही गई है.
– 70 पन्ने की रिपोर्ट के साथ ढाई हजार तस्वीर की कंपाइलेशन रिपोर्ट के साथ अटैच है. वहीं पेन ड्राइव्स में 11 घंटे की ज्ञानवापी मस्जिद के हर कोने, तहखाने और दीवारों की वीडियो फुटेज भी रिपोर्ट के साथ संकलित की गई है.