Toran Kumar reporter
Garba सोशल मीडिया पर आजकल रोजाना कुछ ना कुछ वायरल होता है. इन दिनों नवरात्रि के जुड़े वीडियो खूब देखने को मिल रहे हैं. लोगों ने गरबा खेलने के अलग-अलग तरीके निकाल लिए हैं. ऐसा ही एक वीडियो राजकोट से भी सामने आया है. इसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.
#WATCH | Gujarat: Women in Rajkot perform 'Garba' on motorcycles and cars with swords in their hands, on the third of #Navratri (17.10) pic.twitter.com/AhbuiAwI7Y
— ANI (@ANI) October 17, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुजरात के राजकोट की महिलाओं ने ऐसा गरबा किया सब लोग उन्हें देखते रह गए. महिलाएं नवरात्रि के तीसरे दिन कार और स्कूटी चलाकर गरबा करते नजर आईं. इतना ही नहीं उन्होंने तलवारों से गरबा खेला और स्टंट भी दिखाए. लोगों ने इसे महिला शक्ति प्रदर्शन करने का एकदम सही तरीका बताया तो कई लोगों ने इस तरह से गरबा करने की निंदा भी की.
हवा में तलवार से कलाबाजी
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ने पहले बुलेट पर एंट्री ली. इसके बाद कुछ महिलाएं कार पर भी नजर आईं और स्कूटी पर भी कुछ महिलाओं ने तलवार दिखाते हुए गरबा किया. एक हाथ से बाइक और स्कूटी संभाली थी तो दूसरे हाथ पर तलवार थामे हुए उसे लहरा रही थीं. लोगों ने इसे खूब शेयर किया है. तलवार से महिलाओं को हवा में कलाबाजी करते हुए देखा जा सकता है.
घाघरा-चोली पहनकर चलाई बाइक
वायरल हो रही इस वीडियो में महिलाओं को घाघरा-चोली पहनकर बाइक और स्कूटी चलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई साइकिल पर बैठकर गरबा करती महिलाओं को देखने के लिए किनारे पर खड़ा नजर आ रहा है. गरबा करने का यह अनोखा अंदाज लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. दरअसल, नवरात्रि पर पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों में गरबा और डांडिया खेला जाता है.