दिल्ली के बवाना में गैंगवार, बदमाशों ने की 12 राउंड फायरिंग, मौके पर पारुल की मौत

दिल्ली के बवाना इलाके में देर रात पारुल नाम के 19 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पारुल की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पारुल को गैंगवार के चलते गोली मारी गई है. पारुल पर दीपक बॉक्सर की हत्या करवाने का आरोप है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट चुकी है. जानकारी के मुताबिक बवाना इलाके में 12 राउंड गोलियां फायर की गई है. बताया जा रहा है कि पारुल का 3-4 दिन पहले कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं.

बाइक सवारों ने मारी गोली

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है. यहां बवाना इलाके में बाइक सवार गुंडों ने पारुल नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला बवाना इलाके के सुल्तानपुर गांव का है. बता दें कि 12 राउंड गोलियां चलाई गईं और हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. यह हमला उस वक्त हुआ जब पारुल अपने घर के बाहर बैठा था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और पारुल को बेहद नजदीक के गोली मारी.

गोली लगने के बाद आनन-फानन में पारुल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक पारुल पर अभी तक कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं था. उसका कोई अपराधिक बैकग्राउंड भी नहीं है. पुलिस इस मामले में सभी एंगलों की जांच कर रही है.

Leave a Reply