BREAKING : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 35 पेज का फैसला है, जो कहना था कह चुके

BREAKING : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 35 पेज का फैसला है, जो कहना था कह चुके

somdewangan

नई दिल्‍ली: बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया और बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई जांच को हरी झंडी दे दी है। रिया चक्रवर्ती की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि सुशांत की मृत्‍यु की जांच बिहार की बजाय मुंबई में हो। कोर्ट ने कहा है कि बिहार सरकार पटना एफआईआर के आधार पर सीबीआई जांच की मंजूरी देने के योग्‍य है।
सुप्रीम कोर्ट की सिंगल बेंच का फैसला जस्टिस ऋषिकेश रॉय की तरफ से सिंगल बेंच की तरफ से यह फैसला सुनाया गया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट आदेश को चुनौती देने वाली महाराष्‍ट्र सरकार की याचिका को भी मानने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच की तरफ से कहा गया है कि जो एफआईआर पटना में रजिस्‍टर हुई है, वह मुंबई पुलिस के न्‍यायक्षेत्र में भी आती है। सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्‍त को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से महाराष्‍ट्र सरकार को दो टूक कहा गया है कि आदेश 35 पेज का है और जो कुछ कहना था, वह सब इसमें दर्ज है। अब यह जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है।

Entertainment