बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की मौत का मामला सुलझने के बजाए उलझता जा रहा है। अब यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि Sushant Rajput की मौत से एक दिन पहले उन्हें बॉलीवुड के एक बड़े निर्माता ने फिल्म का ऑफर दिया था। निर्माता Ramesh Taurani अपनी फिल्म के लिए Sushant Rajput को साइन करने वाले थे।
Ramesh Taurani ने खुलासा किया कि उन्होंने सुशांत राजपूत की मौत के एक दिन पहले उन्हें फिल्म ऑफर की थी। टाइम्स नाऊ के साथ चर्चा में रमेश तोरानी ने स्वीकारा कि वे सुशांत राजपूत को साइन करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी कमेंट करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मामला सीबीआई के पास है और उन्हें इसकी जांच करने देना चाहिए।
सुशांत के एजेंट उदय सिंह गौरी ने कहा, ’13 जून की दोपहर को चार लोगों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल पर narration हुआ था और मामला तय होने ही वाला था। निखिला आडवानी narration दे रहे थे और सुशांत सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान रमेश जी से भी बात हो रही थी। मैं सिर्फ उनकी बातें सुन रहा था।’ इसके अगले ही दिन सुशांत राजपूत अपने घर पर मृत पाए गए थे।
जब रमेश तोरानी से पूछा गया कि क्या उन्हें सुशांत की मानसिक हालत के बारे में कुछ भी अंदेशा हुआ तो उन्होंने कहा- ‘मैं फोन पर बात कर रहा था, मुझे कैसे मालूम पड़ेगा। चूंकि मामला सीबीआई के पास है, इसलिए मैं ज्यादा कमेंट नहीं कर सकता हूं।’
एजेंट गौरी ने कहा, हमारी बात फोन पर हो रही थी, इसके बावजूद सुशांत नॉर्मल लग रहे थे। मैं उनके बीच हो रहे नरेशन को सुन रहा था। सुशांत को नरेशन पसंद आया था और उन्होंने कहा था कि स्क्रिप्ट का इंतजार करना चाहिए।