BREAKING :  बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, कई सफल फिल्मों का निर्देशन करने वाले निदेशक का निधन, रितेश देशमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी

BREAKING : बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, कई सफल फिल्मों का निर्देशन करने वाले निदेशक का निधन, रितेश देशमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी

somdewangan

हैदराबाद। जाने माने निर्देशक निशिकांत कामत का सोमवार को निधन हो गया है, वो पिछले काफी समय सेलीवर सिरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे हैं। 50 वर्ष के कामत का इलाज हैदराबाद के Asian Institute of Gastroenterology में चल रहा था, बताया जा रहा था कि निशिकांत को ICU में रखा गया था, उनके दोस्त और फिल्म अभिनेता ने उनके निधन की जानकारी ट्विटर पर दी है, उन्होंने अपनी और कामत की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि बहुत मिस करूंगा, तुम्हें दोस्त, ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।
सुबह रितेश देशमुख ने ही मौत को बताया था अफवाह
बता दें कि सुबह ही कामत के निधन की खबर आई थी, तब फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने ही खबर का खंडन किया था और कहा था कि मेरा दोस्त अभी जिंदा है, हालांकि उसकी हालत ठीक नहीं है इसलिए उसके लिए दुआ कीजिए।

कामत ने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी किया था मालूम हो कि ‘दृश्यम’ , ‘मदारी’ जैसी फिल्म के डायरेक्टर निशिकांत ने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था। निशिकांत ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत मराठी फिल्मों से की थी। उनके निर्देशन की पहली फिल्म ‘डोंबिवली फास्ट’ थी। इन्होंने एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में खलनायक का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म भावेश जोशी में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी काम किया था। उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म मुंबई मेरी जान से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी।

अजय देवगन ने जताया शोक
निश‍िकांत कामत के निधन पर अजय देवगन ने शोक व्यक्त किया है, अजय ने उनके डायरेक्शन में ‘दृश्यम’ फिल्म में काम किया था, ये एक सफल फिल्म थी, जिसने बढ़िया बिजनेस किया था।
निशिकांत को 31 जुलाई को AIG अस्पताल लाया गया था
मालूम हो कि निशिकांत को 31 जुलाई को AIG अस्पताल लाया गया था , उनकी देख-रेख करने के लिए सीनियर डॉक्टर्स की फौज थी जिसमें Gastroenterologists, Hepatologists भी मौजूद थे, लेकिन तमाम कोशिशों को बावजूद डाक्टर्स कामत को बचा नहीं पाए। गौरतलब है कि इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दरबदर’ की तैयारी कर रहे थे, ये फिल्म साल 2022 में रिलीज होने वाली थी।

Entertainment