'स्टैंड-अप कॉमिडी ऐक्ट था रिया का वीडियो'

'स्टैंड-अप कॉमिडी ऐक्ट था रिया का वीडियो'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह भाई लोगों की तरह बोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया तो रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम की इस वीडियो पर सफाई आई है।

रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने कहा कि इस वीडियो में वह दोस्तों के लिए उसका सिर्फ एक स्टैंड-अप कॉमिडी ऐक्ट था। वह कभी-कभी कॉमिडी करना पसंद करती है। उसके एक किरदार का नाम ताई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रिया चक्रवर्ती बता रही हैं कि वह कैसे आराम बात से पलट सकती हैं। वह इसका उदाहरण भी बताती हैं कि कैसे मां-बाप के सामने झूठ बोलकर अपने भाई को हैरान कर दिया था, सबकी झूठी कसम भी खा ली थी। वहीं ये भी कहती हैं कि उन्हें पता है कि गुंडों को कैसे मैनीप्यूलेट करना है। वह बोलती हैं कि वह गुंडों से काम लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डॉन उनके ऊपर है और वह बता भी नहीं सकतीं। आखिर में रिया यह भी कहती हैं कि रेकॉर्ड मत करना।

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने उन्हें झूठा फंसाया है। दरअसल, सुशांत के पिता ने अपने बेटे को कथित रूप से आत्यहत्या के लिए उकसाने के आरोपों में रिया और उनके परिजनों और छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके अलावा उन्होंने रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने का भी आरोप लगाया था।

Entertainment