सोनू बर्थडे पर लगवा रहे फ्री मेडिकल कैंप्‍स

सोनू बर्थडे पर लगवा रहे फ्री मेडिकल कैंप्‍स

बॉलिवुड ऐक्‍टर सोनू सूद का 30 जुलाई को बर्थडे है और इस दिन भी वह लोगों की मदद करेंगे। कोविड-19 महामारी के बीच अब तक सोनू ने तमाम लोगों की अलग-अलग तरह से सहायता की है।

अब सोनू ने बताया है कि उन्‍होंने बर्थडे के मौके पर देशभर में मेडिकल कैंप्‍स ऑर्गनाइज करने का फैसला किया है। वह उम्‍मीद कर रहे हैं कि उनकी इस मुहिम में करीब 50 हजार लोग जुड़ेंगे।

अलग-अलग राज्‍यों के डॉक्‍टरों के साथ टच में सोनू
रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुहिम के लिए सोनू ग्राम पंचायतों, मुखिया से संपर्क कर रहे हैं ताकि कैंप के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरा ख्‍याल रखा जाए। उन्‍होंने बताया कि वह इन फ्री कैंप्स के लिए उत्‍तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और ओडिशा के कई डॉक्‍टरों के साथ टच में हैं जहां लोग अपना चेकअप करा सकेंगे।

इंजिनियर लड़की की मदद की
हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने सोनू से मदद मांगी और कहा कि शारदा नाम की लड़की जो कि एक इंजिनियर है, उसकी जॉब लॉकडाउन में चली गई है। इसके बाद शारदा ने अपने परिवार की मदद के लिए सब्जियां बेचना शुरू कर दिया है। इस पर सोनू सूद ने ट्विटर पर जानकारी दी, ‘मेरे अधिकारी उनसे मिल चुके हैं। इंटरव्यू हो चुका है। उन्हें जॉब लेटर भेजा जा चुका है। जय हिंद।’

Entertainment