सुशांत सिंह राजपूत केस में कई बड़े खुलासे, एक्शन में आई बिहार पुलिस की टीम मुंबई में जांच शुरू

सुशांत सिंह राजपूत केस में कई बड़े खुलासे, एक्शन में आई बिहार पुलिस की टीम मुंबई में जांच शुरू

मुंबई। सुशांत सिंह केस में आज एक नया खुलासा हुआ है. रिया चक्रवर्ती को लेकर ये खुलासा सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने किया है. बिहार पुलिस को सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे ने बताया है कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह ने उन्हें विश करने के लिए मैसेज किया था.

तब दोनों के बीच में चैट से ही काफी बात हुई थी. तभी काफी भावुक हो कर सुशांत सिंह ने अंकिता को बताया कि “वो इस रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके है, वो इसे खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि रिहा चक्रवर्ती उन्हें काफी परेशान कर रही हैं.”

अब अंकिता ने अपनी इस चैट को बिहार पुलिस के साथ मिलकर शेयर किया है. इसके अलावा भी अंकिता ने उसके बाद के वक्त की काफी चैट जो उनके और सुशांत के बीच में हुई है, वो भी बिहार पुलिस के साथ साझा की है. इसी के आधार पर अब बिहार पुलिस अपनी छानबीन करके सबूत इकट्ठा कर रही है.

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ हुई एफआईआर ने नया मोड़ लिया है. सुशांत के पिता के के सिंह की इस एफआईआर ने इस केस का फोकस रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली पर कर दिया है. के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि रिया ने ही सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया है और वो सुशांत के पैसे भी हड़पना चाहती थी. के के सिंह की इस एफआईआर के बाद से बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म की बहस पूरी तरफ से शिफ्ट होकर रिया पर आ सकती है.

बिहार पुलिस ने बुधवार को अपनी जांच ‘विधिवत तौर’ पर शुरू कर दी है. सुबह के करीब 3 घंटे अंधेरी के क्राइम ब्रांच के ऑफिस में बिताने के बाद पुलिस अंधेरी के ही वर्सोवा इलाके में पर्ल हाइट्स नाम की बिल्डिंग में पहुंची. यहां पर सुशांत सिंह राजपूत के एक नौकर से करीब 2 घंटे पूछताछ की गई है. इसके बाद 4 पुलिस कर्मियों की ये टीम गोरेगांव इलाके में जाती है. यहां पर एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर लेवल के बिहार पुलिस के अधिकारी अज्ञात जगह पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का करीब 4 घंटे बयान दर्ज करती है.

केस ट्रांसफर करने के लिए रिया ने दी याचिका

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में मांग की गई है कि बिहार में दर्ज एफआईआर में पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और जांच को बिहार से मुंबई ट्रांसफर ​​किया जाए. याचिका में कहा गया है कि इस मामले में पहले से ही जांच चल रही है, एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती.

बिहार पुलिस को सुशांत की बहन ने बताया 9 से 12 जून तक का पूरा किस्सा

सुसाइड मामले में मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की एक टीम बुधवार से ही जांच में जुट चुकी है. इस दौरान उन्होंने सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी बयान दर्ज किया, जहां मीतू ने बिहार पुलिस से हुई पूछताछ में 9 जून से लेकर 12 जून का पूरा किस्सा बताया. उन्होंने पुलिस को बताया, ‘8 जून की शाम रिया चक्रवर्ती ने फोन कर उनके और सुशांत के बीच हुए झगड़े के बारे में बताया था, जिसके बाद अगले ही दिन मैं सुशांत के बांद्रा स्थित घर कुछ दिनों के लिए चली गई थी.’

सुशांत की बहन ने बताया, ‘सुशांत ने मुझे उसके और रिया के बीच हुई बहस के बारे में बताया. सुशांत ने बताया कि रिया खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गईं और शायद अब वापस लौटकर नहीं आएगी, ऐसे कहकर चली गई. सुशांत इससे से काफी दुखी और परेशान थे. मैंने उसे समझाने की कोशिश की. मैं वहां चार दिन रुकी. मेरे बच्चे छोटे हैं, इसलिए मैं 12 जून को बांद्रा से लौटी. मैंने लौटते समय भी सुशांत को समझाने की कोशिश की. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि सुशांत ऐसा कोई कदम उठा सकता है.’

उन्होंने अपनी बातों को जारी रखते हुआ आगे कहा, ‘दो दिन बाद ही सुबह मुझे सिद्धार्थ पिठानी ने फोनकर बताया कि सुशांत काफी समय से अपने बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. मैं फौरन बांद्रा के लिए रवाना हुईं. मैंने बीच रास्ते में भी सुशांत के नंबर पर फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बांद्रा पहुंचने के बाद एक चाबी वाले की मदद से दरवाजा खोलने के बाद हमने सुशांत को फांसी पर झूलता पाया. मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. उसके बाद मुंबई पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की

Entertainment