पहले परिवार में किसी ने नहीं जताया था रिया पर शक
सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवाले उनकी मौत के करीब डेढ़ महीने बाद उनके लिए न्याय की मांग करने आगे आए हैं। सुशांत की बहन श्वेता ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि सच सामने आना चाहिए और सुशांत के लिए न्याय की मांग की है। हालांकि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के बाद से ही हर ऐंगल पर जांच कर रही है। चाहे वो प्रफेशनल दुश्मनी हो, बिजनस का ऐंगल हो या रिया के खर्चे। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सोर्सेज का कहना है कि सारे परिवारवालों के स्टेटमेंट पहले लिए गए थे। किसी ने रिया चक्रवर्ती का नाम नहीं लिया था जबकि उनसे कई बार रिया का नाम लेकर पूछा गया था।
सुशांत की कंपनियों की हो रही जांच
रिपोर्ट का दावा है कि सुशांत के पिता और जीजाजी मुंबई पुलिस के जॉइंट सीपी लॉ ऐंड ऑर्डर से भी मिले थे लेकिन शुरुआती बयान में इस तरह के शक नहीं जाहिर किए थे। मुंबई पुलिस अभी भी सुशांत की 3 कंपनियों की जांच कर रही है, इनमें से कुछ रिया और उनके भाई शॉविक के साथ जॉइंट वेंचर्स थे। सोर्सेज का ये भी दावा है कि पुलिस मीडिया के प्रेशर में नहीं आना चाहती और जल्दबाजी में कनक्लूजन नहीं देना चाहती।
सुशांत ने लगाए थे सारे पैसे
पहले रिपोर्ट्स थीं कि पुलिस रिया के भाई से भी इस बारे में पूछताछ करना चाहती थी क्योंकि जिन कंपनियों को जॉइंट वेंचर बताया जा रहा है उनमें सुशांत ने ही सारे पैसे इनवेस्ट किए थे।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।