सुशांत के खाते से रिया चक्रवर्ती को नहीं ट्रांसफर हुई कोई बड़ी रकम, निकले 55 लाख रुपये

सुशांत के खाते से रिया चक्रवर्ती को नहीं ट्रांसफर हुई कोई बड़ी रकम, निकले 55 लाख रुपये

somdewangan

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर की मौत को आज दो महीने हो गए पूरे हो गए, इसके बावजूद अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। के परिवार द्वारा दर्ज FIR के बाद प्रवर्तन निदेशालय गर्लफ्रेंड Rhea और उनके परिजनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत राजपूत के अकाउंट से पिछले एक साल में रिया चक्रवर्ती या उनके परिजनों के किसी भी अकाउंट में कोई डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं हुआ है। सुशांत राजपूत के अकाउंट से 55 लाख रुपए निकाले गए है और इसकी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत राजपूत के अकाउंट में पिछले वित्त वर्ष की शुरुआत में 15 करोड़ रुपए थे, जिनसे टैक्स, ट्रैवल और अन्य चीजों का पेमेंट किया गया। इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ कि सुशांत और रिया का कोई ज्वाइंट अकाउंट नहीं था।
रिया चक्रवर्ती की आय और खर्चे में बहुत अंतर है। उनके खर्चे उनकी आमदनी से बहुत ज्यादा है और प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे इस संबंध में पूछताछ की। उन्हें इससे जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। सुशांत राजपूत की दो कंपनियों Front India For World Foundation और Vividrage Rhealityx Private Limited में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती डायरेक्टर है। Vividrage Rhealityx Private Limited कंपनी सितंबर 2019 में बनाई गई जबकि फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड कंपनी जनवरी 2020 में बनाई गई। रिया चक्रवर्ती उनके परिवार द्वारा खरीदे गए दो फ्लैट के बारे में भी प्रवर्तन निदेशालय जानकारी जुटा रहा है।

Entertainment