सुशांत केस में SC के फैसले पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा- पहले की तरह जांच में सहयोग करेंगी एक्‍ट्रेस

सुशांत केस में SC के फैसले पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा- पहले की तरह जांच में सहयोग करेंगी एक्‍ट्रेस

somdewangan

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दिया है। लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है। साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद रिया के वकील सतीश माने शिंदे ने कहा है कि रिया सीबीआई द्वारा जांच का सामना वैसे ही करेंगी जैसा कि उन्‍होंने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ किया है। वह कहती है कि सच्चाई वही रहेगी चाहें जो भी एजेंसी इस मामले की जांच करे।
वहीं फैसला आने के बाद सुशांत की बहन श्वेता कार्ति सिंह ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है और लिखा- फाइनली सुशांत केस की सीबीआई करेगी जांच। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा- सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है। कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की थी। ये एतिहासिक फैसला है। इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम है। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा। रिया ने कल जो बयान जारी किया था वो केवल सहानुभूति पाने के लिए किया था।
क्‍या लिखा है कोर्ट ने अपने फैसले में
कोर्ट ने अपने इस फैसले में लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत एक टैलंटेड ऐक्टर थे और उनकी पूरी काबिलियत का पता चलने से पहले ही उनकी मौत हो गई। काफी लोग इस केस की जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए कयासों को रोकना होगा। इसलिए इस मामले में निष्पक्ष, पर्याप्त और तटस्थ जांच समय की जरूरत है।’
सीबीआई की टीम जांच के लिए मुंबई जाएगी
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी। अब केस की जांच मुंबई में की जाएगी। सीबीआई मुंबई पुलिस से केस डायरी, सभी गवाहों और संदिग्धों के बयान, फॉरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगेगी। सीबीआई क्राइम सीन का विजिट करेगी। एजेंसी क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है। सीबीआई उन लोगों के बयान दर्ज करेगी जो सुशांत की मौत के वक्त वहां मौजूद थे। सीबीआई रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और बाकियों को समन भेजेगी। इसके बाद ही सीबीआई किसी की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी।

Entertainment