सुशांत केस पर महाराष्‍ट्र होम मिनिस्‍टर ने क्‍या कहा

सुशांत केस पर महाराष्‍ट्र होम मिनिस्‍टर ने क्‍या कहा

बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लंबे वक्‍त से सीबीआई जांच की मांग हो रही है। कई सिलेब्रिटीज के अलावा दिवंगत ऐक्‍टर के तमाम फैंस भी सोशल मीडिया पर केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने के लिए आवाज उठा रहे हैं। इस बीच इसे लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

दरअसल, सुशांत के मामले को लेकर महाराष्‍ट्र के होम मिनिस्‍टर अनिल देशमुख ने बुधवार को पुलिस अध‍िकारियों की मीटिंग बुलाई। मीटिंग के बाद उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसे सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।

सुशांत के पिता ने रिया पर लगाए आरोपबता दें, हाल ही में सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्‍होंने आरोप लगाया कि रिया ने सुशांत को अपने प्‍यार में फंसाया, उसके साथ धोखाधड़ी की और यहां तक कि आत्‍महत्‍या के लिए भी उकसाया। सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्‍हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है, ऐसे में बिहार पुलिस जांच करे।

सभी के दर्ज होंगे बयान
इसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई को रवाना हुई। इस टीम ने अपना पहला बयान जारी करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज कराई गई है, ऐसे में सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। इस बीच सवाल यह भी उठने लगा कि एक ही मामले की जांच दो जगह की पुलिस कैसे कर सकती है।

रिया ने की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग
मामले में रिया ने भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। उन्‍होंने मांग की है कि बिहार में दर्ज एफआईआर की जांच को मुंबई ट्रांसफर किया जाए जहां पहले से ही इस मामले में जांच चल रही है। उनका कहना है कि एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती है। रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने बताया कि जब पहले से ही जांच मुंबई में चल रही है और इसकी पूरी जानकारी लोगों को है तो ऐसे में बिहार में इसी मामले में एक ही घटना पर केस दर्ज करना गैर-कानूनी है।

Entertainment