सुशांत की पूर्व मैनेजर की मौत की भी होगी जांच

की आत्महत्या के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब उनके पिता केके सिंह ने सहित 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी। केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनकी रिपोर्ट के तुरंत बाद ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है और उसकी एक टीम मुंबई भी पहुंच गई है।

बिहार पुलिस सुशांत की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस के इकट्ठे किए गए सबूतों की जांच करेगी। इसके साथ ही हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार पुलिस के अधिकारी सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर की आत्महत्या के मामले की भी जांच करेगी। दिशा कुछ समय ही सुशांत की मैनेजर रही थीं और सुशांत के निधन से कुछ दिन पहले ही उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

हालांकि मुंबई पुलिस ने अभी तक की अपनी जांच में कहा है कि सुशांत की आत्महत्या और दिशा की आत्महत्या में कोई संबंध नहीं है और ये दोनों अलग-अलग केस हैं। बता दें कि मुंबई पुलिस ने सुशांत की आत्महत्या के मामले में अपनी प्राथमिक जांच में किसी भी साजिश से इनकार किया है। हालांकि अभी भी सुशांत के फैन्स समेत काफी लोग सीबीआई जांच की मांग रहे हैं।

Entertainment