सीबीआई जांच से खुश सुशांत सिहं राजपूत की बहन बोली, अब सच जरूर सामने आएगा, होगा न्याय

सीबीआई जांच से खुश सुशांत सिहं राजपूत की बहन बोली, अब सच जरूर सामने आएगा, होगा न्याय

somdewangan

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अहम फैसला सुनाते हुए सीबीआई को जांच के लिए हरी झंडी दे दी गई है। आपको बतादे कि कोर्ट के अहम फैसले के बाद सुशांत के फैन्स और उसके रिश्तदार इस बात को लेकर उम्मीद कर रहे हैं कि अब इस मामले में सीबीआई सच को उजागर करेगी। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी इस पूरे मामले की सीबीआई जांच को लेकर खुशी जाहिर की है और सीबीआई पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि सीबीआई इस पूरे मामले का सच लोगों के सामने लाएगी।
सीबीआई पर भरोसा
श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करके लिखा, सीबीआई मुंबई में है, पूरी दुनिया ने इस मामले की सीबीआई जांच के लिए अनवरत लड़ाई लड़ी है, अब यह सीबीआई की जिम्मेदारी है कि वह हमारा उनपर भरोसा जो भरोसा है उसे कायम करे। हमे सीबीआई पर पूरा भरोसा है कि वह इस मामले की निसंदेह सच्चाई को सामने लाएगी और मामले में न्याय होगा। एक अन्य ट्वीट में श्वेता ने लोगों से अपील की है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रार्थना में शामिल हों।

22 अगस्त को प्रार्थना
सुशांत के लिए ग्लोबल प्रार्थना का आयोजन 22 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जा रहा है। इस प्रार्थना में सामूहिक 108 मां गायत्री मंत्र का जाप दुनियाभर में 125000 लोग मिलकर एक साथ करेंगे। श्वेता ने लोगों से अपील की है कि वह अपने आप को इस सामूहिक प्रार्थना में रजिस्टर कराएं। गायत्री मंदर से शुद्धिकरण में मदद करता है, आइए हम सब मिलकर नकारात्मकता को खत्म करें, ईश्वर हमपर अपनी कृपा बराए और हमे हिम्मत के साथ लड़ने की ताकत दे।
सच की दिशा में पहला कदम
इससे पहले जब सुशांत मामले में कोर्ट ने अपना फैसला दिया था तो श्वेता ने फैसले का स्वागत किया था। श्वेता सिंह ने कहा कि आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच होगी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। श्वेता ने लिखा कि आपने हमारी प्रार्थना को सुन लिया। लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है, सच की दिशा में यह पहला कदम है, हमे सीबीआई पर पूरा भरोसा है।
सीबीआई की टीम पहुंची मुंबई
बता दें कि सुशांत मामले की जांच कर रही सीबीआई गुरुवार को मुंबई पहुंची थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई याहं पहुंची और अपनी जांच को शुरू किया। सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए 10 सदस्यों की एक एसआईटी गठित की है। आईपीएस मनोज शशिधर के नेतृत्व में ये एसआईटी गठित की गई है। इस मामले में सबसे पहले सुशांत के फ्लैट में उनके साथ रहने वालों व एक्‍टर के स्‍टाफ से पूछताछ होगी। सीबीआई उन बैंक अध‍िकारियों से पूछताछ करेंगे, जहां सुशांत का अकाउंट था। साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी जल्दी ही सीबीआई पूछताछ कर सकती है। मामले में सबसे ज्यादा आरोप रिया पर ही हैं। सुशांत के परिवार ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। सुशांत के पिता ने पटना में रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर बेस्ड होगी।
सीबीआई की तीन टीमें करेंगी जांच
तीन हिस्सों में बांटी गई टीम जांच के लिए सीबीआई की टीम को तीन हिस्सों में बांटा गया है। एक टीम केस के दस्तावेज जैसे केस डायरी, मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट और गवाहों के बयान की कॉपी जमा करेगी। दूसरी टीम रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोग, सुशांत के मैनेजर और उनके स्टाफ से पूछताछ करेगी। तीसरी टीम इस मामले में किसी रंजिश या हत्या जैसी स्थिति को देखेगी। यही टीम सीन ऑफ क्राइम को रीक्रिएट भी करेगी। ईडी से भी सीबीआई मामले की जानकारी लेगी, ईडी पहले से ही मामले में लेनदेन से जुड़ूी जांच कर रही है।

Entertainment