BREAKING : संजय दत्त लीलावती अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, सांस लेने में तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती

BREAKING : संजय दत्त लीलावती अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, सांस लेने में तकलीफ के चलते हुए थे भर्ती

somdewangan

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज मुंबई के लीलावती अस्पताल से डि​स्चार्ज हो गए है। संजय दत्त को सांस में तकलीफ होने की शिकायत के बाद आठ अगस्त की शाम को लीलावती अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया, जोकि निगेटिव आया था
उन्‍हें सांस लेने में काफी तकलीफ होने के कारण अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।
लीलावती अस्‍पताल में इलाज के बाद दो दिन में तबियत सुधरने पर उन्‍हें सोमवार को छुट्टी दे दी गई। अस्‍पताल से डिस्‍जार्च होने के समय अस्‍पताल में मीडिया की भीड़ लग गई। चूंकि संजय दत्त को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने के कारण भर्ती करवाया गया था क्योंकि कोरोना के लक्षणों में भी सांस लेने में तकलीफ शामिल है, ऐसे में सबसे पहले उनकी कोविड-19 जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। डॉक्टरों के मुताबिक अन्य वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई, फिलहाल अब डाक्‍टरों के अनसुार उनकी हालत अब बिलकुल सही है।
अस्पताल में भर्ती होने के बाद संजय दत्त ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा था मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैं अभी डॉक्टरों की निगरानी में हूं। मेरी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा और एक-दो दिन में अपने घर पर होऊंगा। जब संजय दत्त अस्‍पताल में भर्ती हुए तब उनका परिवार साथ नहीं था। लॉकडाउन से पहले मान्यता दत्त अपने दोनों बच्चों को लेकर दुबई गई थीं। इसी बीच कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू हो गया। जिस वजह से वो अभी तक दुबई में ही हैं। संजय दत्त ने लॉकडाउन में अपनी फैमली को मिस किया, साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी लिखी थीं।

Entertainment