वेंटिलेटर पर हैं सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम, बेटे ने कहा-अफवाहों पर ध्यान न दें, पिता की हालत स्‍टेबल

वेंटिलेटर पर हैं सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम, बेटे ने कहा-अफवाहों पर ध्यान न दें, पिता की हालत स्‍टेबल

somdewangan

नई दिल्ली: भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस बीच खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे बॉलीवुड सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की तबियत पर उनके बेटे एसपी चरण का बयान सामने आया है। बेटे एसपी चरण ने लोगों से कहा है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें, उनके पिता की हालत स्थिर है फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। एसपी चरण ने मीडिया को बयान जारी करते हुए उन लोगों का भी धन्यावाद किया है जिन्हें एसपी बालासुब्रमण्यम के स्वास्थ्य की चिंता है और वह दुआ कर रहे हैं
बता दें कि शुक्रवार को प्रख्यात सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया है, वो इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं, उन्‍हें पांच अगस्त को MGM हेल्थकेयर चेन्नई में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि सलमान खान की आवाज कहे जाने वाले सिंगर एसपी बालसुब्रमण्यम कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि एक दिन पहले अस्पताल ने जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया था, उसमें कहा गया था कि गायक बालासुब्रमण्यम की निगरानी विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है, गायक को कोरोना के हल्के लक्ष्ण के साथ भर्ती कराया गया था और उनकी हालत स्थिर है और उनमें आक्सीजन का स्तर सामान्य है।
40,000 से अधिक गाने गाए
परिवार की ओर से गायक एसपी बालसुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण और निखिल मुरुकन ने बयान जारी करते हुए कहा, हमारे पिता के ठीक होने के लिए दुआएं करने वालों का धन्यवाद, वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। उनकी हाल स्थिर है, आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें उनके सेहत की जानकारी हम देते रहेंगे। आपको बता दें कि बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में 16 भारतीय भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण समेत छह राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Entertainment