बॉलिवुड डांसरों की मदद को आगे आए टाइगर

टाइगर श्रॉफ बेहतरीन ऐक्‍शन ऐक्‍टर के रूप में तो जाने ही जाते हैं, साथ ही अपने शानदार डांस मूव्‍स की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। शायद यही वजह है कि अब वह बॉलिवुड के उन बैकग्राउंड डांसरों की मदद को आगे आए हैं जो कोरोना वायरस महामारी के कारण इन दिनों मुश्‍किलों का सामना कर रहे हैं।

इस वक्‍त कई फिल्‍मों और गानों की शूटिंग कैंसल हो गई है, ऐसे में बॉलिवुड डांसरों के लिए बेहद मुश्‍किल सिचुएशन है। उनका दर्द समझते हुए टाइगर ने उन्‍हें 100 राशन किट्स डोनेट की हैं।

किट्स में ये जरूरी सामान शामिल
इन किट्स में दाल और किचन के जरूरी सामानों से लेकर फीमेल डांसरों के लिए सैनिटरी नैपकिन जैसी चीजें शामिल हैं। किट करीब एक महीने तक चलेगी। टाइगर की टीम ने इसके लिए सभी डांसरों से को-ऑर्डिनेट किया है।

नहीं हो रही गानों की शूटिंग
बता दें, कई डांसर लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घरों को जा चुके हैं, वहीं ये किट्स उन लोगों की मदद करेगी जो अभी मुंबई में रह रहे हैं। बॉलिवुड सिलेब्‍स धीरे-धीरे शूटिंग शुरू भी कर रहे हैं लेकिन गानों का शूट पहले की तरह नहीं हो रहा है क्‍योंकि इसमें बड़ी टीम की जरूरत होती है।

Entertainment