बिहार पुलिस को नहीं दी गई ऑटोप्सी रिपोर्ट

14 जून को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत किन वजहों से हुई, मुंबई पुलिस बीते दिनों तक इसकी जांच कर रही थी। अब सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज करवा दी है, इसके बाद बिहार पुलिस पड़ताल में लगी है।
मुंबई में है और लोगों के स्टेटमेंट्स और सुशांत से जुड़ी रिपोर्ट्स कलेक्ट करने की कोशिश में है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कूपर हॉस्पिटल के ऐडमिन ने बिहार पुलिस को डॉक्टर्स से मिलने और ऑटोप्सी रिपोर्ट देने से मना कर दिया है।

डॉक्टर्स से भी मिलने की नहीं दी इजाजत
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच बिहार पुलिस नए सिरे से कर रही है। इस सिलसिले में पुलिस अफसर इस वक्त मुंबई में हैं। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट चाहती थी जिसे कूपर हॉस्पिटल ने देने से मना कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्पिटल के ऐडमिन ने कहा है कि ‘मुंबई पुलिस प्रोटोकॉल्स’ के तहत वे रिपोर्ट नहीं दे सकते। साथ ही उन्हें डॉक्टर्स से भी नहीं मिलने दिया गया।

रूमी जाफरी से होगी पूछताछ
खबरें ये भी हैं कि बिहार पुलिस डायरेक्टर रूमी जाफरी और बाकी जो लोग भी सुशांत के टच में थे उनसे पूछताछ करेगी। सुशांत और रिया रूमी की फिल्म की शूटिंग शुरुआत करने वाले थे। रूमी ने पहले दावा किया था कि उन्हें सुशांत के डिप्रेशन के बारे में पता था। बिहार पुलिस सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की कास्ट से भी पूछताछ करेगी।

Entertainment