पुलिस से अंकिता- सुशांत को परेशान करती थीं रिया

पुलिस से अंकिता- सुशांत को परेशान करती थीं रिया

बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। मंगलवार को सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। अब सुशांत की एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस से केस से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

दरअसल, जब बिहार पुलिस ने अंकिता से संपर्क किया तो उन्‍होंने कई बातें बताईं। अंकिता ने बताया कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के प्रमोशन के दौरान सुशांत ने उन्हें विश करने के लिए मेसेज किया था।

रिलेशनशिप से परेशान थे सुशांत
अंकिता के मुताबिक, फिल्‍म के लिए बधाई देने के बाद दोनों की काफी बातचीत हुई थी। इसी दौरान सुशांत काफी भावुक हो गए और बताया कि वह रिया के साथ रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके हैं और इसे खत्म करना चाहते हैं। सुशांत ने बताया था कि रिया उन्हें काफी परेशान कर रही हैं।

अंकिता ने किया ट्वीट
अब बिहार पुलिस इस ऐंगल से भी मामले की जांच कर रही है। इस बीच अंकिता ने बुधवार को ट्वीट भी किया। उन्‍होंने एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें लिखा है, ‘सच्‍चाई की जीत होती है।’ बता दें, अंकिता की सुशांत की विदेश में रहने वाली बहन से अच्छी ट्यूनिंग है। सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार से मिलने अंकिता दो बार पटना गईं। वहां उन्‍होंने सुशांत के परिवार में किसी से सुशांत और अपना चैट शेयर किया जिसमें सुशांत ने रिया को लेकर अपनी परेशानियां बताई थीं। इसी के बाद से रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में आ गईं।

रिया ने की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग
वहीं, मामले में रिया ने भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। उन्‍होंने मांग की है कि बिहार में दर्ज एफआईआर की जांच को मुंबई ट्रांसफर किया जाए जहां पहले से ही इस मामले में जांच चल रही है। उनका कहना है कि एक मामले की जांच दो जगहों की पुलिस नहीं कर सकती है। रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने बताया कि जब पहले से ही जांच मुंबई में चल रही है और इसकी पूरी जानकारी लोगों को है तो ऐसे में बिहार में इसी मामले में एक ही घटना पर केस दर्ज करना गैर-कानूनी है।

Entertainment