somdewangan
नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार रात अचानक दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनकी सफल सर्जरी की गई है। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता अपने पिता के साथ देखे गए, जो खुद एक डॉक्टर हैं। उनकी गाड़ी से उतरते हुए और अस्पताल की ओर जाते हुए कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इसके साथ ही रणदीप हुड्डा के एक करीबी दोस्त ने कहा है कि अभिनेता की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
‘नहीं चाहते कि लोग कोई अटकलें लगाएं’
रणदीप के करीबी दोस्त ने कहा, ‘मंगलवार को रणदीप को तेज दर्द हो रहा था और वह ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें कल (बुधवार) सुबह अस्पताल लाया गया। रणदीप ने अपनी टीम से कह दिया है कि उन्हें अगले दो दिन अपने लिए चाहिए। हालांकि उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी है। उनके पिता एक डॉक्टर हैं, जो कि उनके साथ अस्पताल में हैं। वह रणदीप की सेहत के बारे में बता सकते हैं। जब उन्हें सारी रिपोर्ट मिल जाएंगी तो वो सारी जानकारी दे देंगे। रणदीप नहीं चाहते कि लोग कोई अटकलें लगाएं।’
कोविड-19 टेस्ट आया निगेटिव
वहीं अस्पताल के एक सूत्र का कहना है, ‘रणदीप को सुबह के वक्त भर्ती कराया गया था। उनके कुछ टेस्ट किए गए हैं, जिनमें कोविड-19 टेस्ट भी शामिल है। उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई। ऑपरेशन काफी समय से लंबित था और जरूरी भी।’ आपको बता दें रणदीप हुड्डा ने हाल ही में 20 अगस्त को अपना 44वां जन्मदिन मनाया है। वह आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म एक्सट्रैक्शन में दिखाई दिए थे। उनकी ये फिल्म काफी हिट हुई है, इसे दुनियाभर में काफी पसंद किया गया है।
हॉलीवुड पर ध्यान दे रहे रणदीप
इस फिल्म में उनके साथ क्रिस हेम्सवर्थ लीड रोल में थे। वहीं रणदीप की आने वाली फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ है। जिसमें वह अभिनेता सलमान खान के साथ दिखाई देंगे। ऐसी खबरें हैं कि रणदीप हॉलीवुड पर भी ध्यान दे रहे हैं और जल्दी ही कुछ हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ सकते हैं। हालांकि उनकी सेहत को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।