somdewangan
नईदिल्ली: अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस का शिकार हो गये थे जिसके बाद उन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान वह लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना कर रहे थे। अब स्वतंत्रता दिवसके मौके पर उन्होंने एक बार फिर कोरोना योद्धाओं को सलाम किया है। अमिताभ बच्चन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में सच्चे योद्धाओं को सलाम.. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शांति, सौहार्द और बंधुत्व के लिए शुभकामनाएं।’
ब्लॉग पर पेंटिंग्स शेयर कीं इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर कुछ पेटिंग्स और अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। पेंटिंग्स में डॉक्टर मरीजों का इलाज करते दिख रहे हैं। इसपर अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘महामारी के दौरान ये सच्चे योद्धा रहे हैं, इन्होंने 24 घंटों तक काम किया है… अपने घर नहीं गए.. मरीजों का इलाज करने के लिए परिसर में ही रहे, उनका इलाज किया, हां प्रियजनों की अनुपस्थिति में कोमल उपस्थिति रही… सलाम।’
पूरा परिवार हो गया था कोरोना संक्रमित
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए तस्वीरों का कोलाज भी शेयर किया है। जिसमें डॉक्टर और फ्रंटलाइन वर्कर्स और खुद अभिनेता की तस्वीरें हैं। आपको बता दें जया बच्चन को छोड़कर अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती रहे थे। वहीं उनकी बहू एश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को पहले तो घर पर क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन बाद में तबीयत में सुधार ना होने पर उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके करीब एक हफ्ते बाद दोनों को ही डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इन फिल्मों में दिखेंगे अमिताभ बच्चन
अब अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार कोरोना वायरस से ठीक हो चुका है और स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। फिल्मों की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है। उनकी आने वाले फिल्में ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरा हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के आने वाले नए सीजन को भी होस्ट करते दिखाई देंगे।