मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके परिवार के लिए पिछले कुछ दिन कष्टकारी थे. बिग बी के साथ बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या भी कोरोना के चपेट में आ गई. करीब 10 दिन अस्पताल में गुजारने के बाद ऐश्वर्या और आराध्या छुट्टी दे दी गई है, लेकिन अमिताभ और अभिषेक अभी भी नानावती अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए वो अपना हाल बयां कर रहे हैं, वहीं फैंस भी उनकी बेहतर सेहत की दुआ कर रहे हैं. इस बीच अस्पताल से अभिषेक बच्चन ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें कैप्शन नहीं है.
अभिषेक बच्चन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. ये तस्वीर काली घटाओं की है, जिनको देखकर ऐसा लग रहा है मानो ये काली घटाएं अब छट रही हैं और मौसम साफ होने वाला है. इस तस्वीर को शेयर करते वक्त अमिताभ ने कोई कैप्शन नहीं लिखा. उन्होंन सिर्फ लोकेशन डाली है, वो है- नानावटी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल.