somdewangan
अक्षय कुमार हमेशा ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। इस महीने वो स्कॉटलैंड में अपनी फिल्म बैल बॉटम की शूटिंग करने वाले हैं लेकिन उन्हें इंडिया की पूरी खबर है। अक्षय ने बिहार और असम की बाढ़ को देखते हुए दोनों राज्यों में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक एक करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। ये पैसे वह दोनों राज्यों के सीएम रिलीफ फंड में जमा कराएंगे।
”गुरुवार को अक्षय कुमार ने बिहार और असम के सीएम से बात की और प्राकृति आपदा से प्रभावित इलाकों के लिए एक एक करोड़ देने की शपथ ली। दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने आभार जताया और इस नेगेटिव भरे माहोल में उनके इस कदम की सराहना की।”
अक्षय कुमार ने इससे पहले लॉकडाउन के समय कोरोना को दूर करने के लिए मदद के तौर पर 25 करोड़ रुपये दिए थे। उन्होंने ये पैसे पीएम केयर रिलीफ फंड में जमा करवाए थे। अक्षय का यह डोनेशन काफी समय तक सुर्खियों में रहा था। वैसे ये पहली बार नहीं है पिछले कई सालों में जब भी किसी राज्य में आपदा आई है या बाढ़ के हालात हुए हैं तब तब अक्षय ने उन राज्यों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।