Elvish Yadav News: एल्विश यादव समेत 6 पर केस, कोर्ट में पेश हुए पांच आरोपी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Toran Kumar reporter

उत्तर प्रदेश में एक बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी और सांप के जहर मामले में बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Alvish Yadav) समेत छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ हुई है. इनमें से पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को सूरजपुर कोर्ट (Surajpur Court) के समक्ष लाया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के पूछताछ में पांचों आरोपियों ने खुद को एल्विश यादव से जुड़े होने का बात कही. हालांकि अभी तक एल्विश की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस लगातार एल्विश की तलाश कर रही है.

जानें क्या है पूरा मामला ?
नोएडा पुलिस (Noida Police) ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की है. बिग बॉस (Big Boss) ओटीटी-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगा है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Menka Gandhi) से जुड़े ऑर्गेनाइजेशन पीएफए (PFA) ने स्टिंग ऑपरेशन से किया. पीएफए ने ही पुलिस में शिकायत की. नोएडा पुलिस ने इस केस में अब तक 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं. 20 मिली लीटर सांप का जहर भी मिला है.

पीएफए ऑर्गेनाइजेशन के गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) ने बताया, ‘मुझे सूचना मिली थी कि एल्विश यादव स्नेक वेनम (सांप का जहर) और जिंदा सांपों के साथ नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउस में यूट्यूबरों के साथ वीडियो शूट कराते हैं. साथ ही रेव पार्टियां करते हैं. इनमें विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशे का सेवन किया जाता है. इस सूचना पर हमारे एक मुखबिर ने एल्विश से संपर्क किया.

गौरव ने कहा, ‘इसके बाद 2 नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल पर पार्टी का वेन्यू तय हुआ. हमने इसकी सूचना डीएफओ नोएडा को दी. जैसे ही ये सभी तस्कर सेवरोन बैंक्वेट हॉल आए, तो हम लोगों ने इनसे बात की. सांप देखने की इच्छा जाहिर की, तो इन लोगों ने हमें सांप दिखाए, तब हमें विश्वास हो गया कि हमें मिली सूचना सही है और तभी इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग नोएडा की टीम को दी.

पुलिस ने पांचों तस्करों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल (32), टीटूनाथ (45), जयकरन (50), नारायण (50), रविनाथ (45) हैं. पुलिस ने इन सबकी तलाशी ली. राहुल के पिट्ठू बैग से प्लास्टिक की एक बोतल में भरा 20 मिली लीटर सांप का जहर मिला. इन सभी के पास से कुल मिलाकर 9 सांप मिले. इनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही सांप (सैंड बुआ), एक रेट स्नेक (घोड़ा पछाड़) शामिल थे. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे इन सांपों और स्नेक वेनम का इस्तेमाल रेव पार्टी में करते हैं.

Leave a Comment

%d bloggers like this: