Toran Kumar reporter…11.8.2023/✍️

छत्तीसगढ़ धमतरी ज़िला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने रोते हुए आत्मदाह की कोशिश की है। धमतरी ज़िला पंचायत की बैठक में बीजेपी समर्थित खूबलाल ध्रुव निराश दिखे हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में केंद्रीय मद 15वें वित्त की राशि में भेदभाव और इसके साथ ही कांग्रेस समर्थित सदस्यों को 33 लाख और बीजेपी समर्थित को 10 लाख आबंटित किए जाने से सदस्य खूबलाल भड़के थे। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया है और कहा है कि केंद्र सरकार 15वें वित्त की राशि भेजती है और कांग्रेस सरकार की कुनीति से उसमें इस हद तक हर पर होता है कि जिला पंचायत सदस्य को ऐसा कदम उठाना पड़ता है।
रमन सिंह का ट्वीट
केंद्र सरकार से छ:ग को 15वीं वित्त की राशि भेजती है और @INCChhattisgarh सरकार की कुनीति से उसमें इस हद तक हेरफेर होता है कि कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को 33 लाख एवं भाजपा समर्थित जिला सदस्यों को 10 लाख आबंटित किया जाता है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 10, 2023
इस पक्षपात का परिणाम यह हुआ कि धमतरी के जिला… pic.twitter.com/V4tahbyorT
अजय चंद्राकर का ट्वीट
आत्महत्या, #आत्मदाह ये सारे कृत्य वहीं होता है जहां कुशासन, भ्रष्टाचार, अनैतिकता और नाकारी सरकार की नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। केंद्र सरकार से दी जाने वाली 15वीं वित्त की राशि के बंटवारे में #अनियमित जिसमें कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को 33 लाख एवं भाजपा समर्थित… pic.twitter.com/HMDdyTv55N
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) August 10, 2023
You must be logged in to post a comment.