दिल्ली के नरेला और मुंडका के बाद आज दोपहर में अचानक बवाना के एक थिनर फैक्ट्री में आग लग गई है. आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 17 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत जारी है. घटनास्थल पर काफी भीड़ लगी हुई है, पुलिस की टीमें मौजूद हैं और भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
फायर ब्रिगेड के ऑफिसरों की टीम लगातार घटना पर नजर बनाए हुए है. फैक्ट्री से लगातार आग की लपटें उठ रही हैं और आसमान में काले धुएं का गुबार दिख रहा है.
Delhi | Fire breaks out in a manufacturing unit in Bawana Industrial Area, 17 fire tenders rushed to the site pic.twitter.com/gRDfl99tw3
— Rkhulasa (@RkhulasaC) May 19, 2022
बता दें कि दिल्ली में इन दिनों आगजनी के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के मुंडका इलाके की एक चार मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई थी जिसमें जलकर 27 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद आज बवाना की एक फैक्ट्री में भी आग लग गई है.