रायपुर पुलिस :30.900 किलोग्राम गांजा के साथ
04 तस्कर गिरफ्तार

Khulasa.18.3.2023/✍️

 जप्त गांजा का अनुमानित मुल्य है लगभग 3 लाख रूपये।

 आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अल्टो वाहन के साथ साथ 04 नग मोबाइल भी किया गया है जप्त।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 7 लाख रूपये।

Raipur– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ गांजा/नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी.बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से गांजा/नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।

सूचना प्राप्त हुई कि अल्टो वाहन क्रमांक युपी 32 एमवाई 9782 में कुछ लोग मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते हुए बस्तर से रायपुर होते हुए लखनउ उ.प्र. जा रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत सीजी 04 ढाबा, पुराना राजेन्द्र नगर के पास जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन को नाकाबंदी कर रोका गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना अपना नाम 01- अमरेन्द्र सिंह क्षत्री पिता राम सिंह क्षत्री उम्र 40 साल पता बालामउ थाना कछौना, जिला हरदोई उ.प्र., 02- अरूण कुमार द्विवेदी पिता विद्धेश्वरी प्रसाद उम्र 32 साल पता बुढ़ाकला, थाना कलिंजर, जिला बांदा उ.प्र., 03- विनित कुमार शिवहरे पिता राज किशोर शिवहरे उम्र 32 साल पता ग्राम हरदौली, जिला बांदा, उ.प्र., 04- किस्मत उर्फ दीन मोहम्मद पिता कुन्नू उम्र 26 साल पता बैगनपुरवा, थाना कलिंजर, जिला बांदा, उ.प्र. का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा गाड़ी की डिक्की की तलाशी लेने पर डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया। मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके संयुक्त कब्जे से कुल 30 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त अल्टो वाहन क्रमांक युपी 32 एमवाई 9782 एवं 04 नग मोबाइल जुमला कीमती 7 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 166/2023 धारा 20(ख)2(ग), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा प्राप्त करने के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01- अमरेन्द्र सिंह क्षत्री पिता राम सिंह क्षत्री उम्र 40 साल पता बालामउ थाना कछौना, जिला हरदोई उ.प्र.l

02- अरूण कुमार द्विवेदी पिता विद्धेश्वरी प्रसाद उम्र 32 साल पता बुढ़ाकला, थाना कलिंजर, जिला बांदा उ.प्र.l

03- विनित कुमार शिवहरे पिता राज किशोर शिवहरे उम्र 32 साल पता ग्राम हरदौली, जिला बांदा, उ.प्र.

04- किस्मत उर्फ दीन मोहम्मद पिता कुन्नू उम्र 26 साल पता बैगनपुरवा, थाना कलिंजर, जिला बांदा, उ.प्र.

Leave a Comment