छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, दिल्ली-MP समेत इन राज्यों में सर्दी से राहत; जानें मौसम का ताजा हाल

Weather Update Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में जहां अब सुबह-शाम ही ठंड पड़ रही है वहीं छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवा से लगातार पारा गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है.मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के जिलों में हल्का कोहरा है. सबसे कम तापमान जशपुर में 4 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री तक पहुंच गया है. बिलासपुर में 12.4, पेंड्रारोड में 9, अंबिकापुर में 8.7, जगदलपुर में 11.7, दुर्ग में 9.4 और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. उधर, मध्य प्रदेश के लोगों को अब ठंड से राहत मिली है. तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है. आज प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फरवरी महीने के आने के बाद से लगातार ठंड में कमी होती नजर आ रहा है.मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगी और तेज हवाएं चलेगी. हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है. आज दिल्ली का औसत AQI 232 दर्ज की गई जोकि खराब श्रेणी में आता है,

वहीं, राजस्थान के अधिकतर शहरों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने के साथ लोगों को सर्दी से राहत मिली है. इसके साथ ही उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं के थमने से राज्य में शीतलहर का असर भी खत्म हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य में आगामी दिनों में मौसम साफ रहने के साथ तेज धूप निकलने और तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है.

पंजाब एवं हरियाणा में शुक्रवार को अधिकतर जगहों पर ठंड की स्थिति बरकरार रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान क्रमश: पांच डिग्री सेल्सियस और छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में रात में 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटियाला और फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.8 डिग्री सेल्सियस और 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पड़ोसी हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड जारी है और यहां करनाल में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Leave a Comment