छत्तीसगढ़ के भिलाई में.औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल ब्रदर्स कंपनी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाई, करोड़ों के नुकसान की आशंका….video

Toran Kumar reporter.23.3.2023/✍️

भिलाई। बुधवार दोपहर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल ब्रदर्स कंपनी में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कंपनियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह कैमिकल फैक्ट्री है। आग अगर ज्यादा फैलती तो जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

बताया जा रहा है कि आग कंपनी के पीछे हिस्से में लगी। जहां कंपनी का पुराना स्कैप पड़ा हुआ था। अचानक लगी आग धीरे धीरे बढ़ती गई। काले धुआं का गुब्बार देख हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ भी बढ़ने लगी। कंपनी के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लगातार दो घंटे तक आग पर पानी और फोम का छिड़काव चलता रहा। अंतत: आग पर काबू पा लिया गया। आग से दो से ढ़ाई करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई के लाईट इंडस्ट्रियल एरिया की बंसल ब्रदर्स की फेरोएलाय यूनिट में जब अचानक से आग लगी तो फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर काम छोड़कर बाहर निकले। बता दें कि इस फैक्ट्री में अत्याधिक ज्वलनशील पदार्थ टाइटेनियम के स्क्रैप को गलाया जाता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद ओवर हिटिंग की वजह से आग लगी और इसने भयावह रूप ले लिया। वहीं सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की पांच से छह गाड़िया मौके पर पंहुची और इसके बाद पानी और फोम के जरिए आग पर काबू पाया गया

Leave a Comment