रायगढ़। शहर के कोतरारोड स्थित गैदरिंग ग्राउंड हुक्काबार में गुरुवार को नगर निगम और तहसीलदार की टीम ने दबिश दी। इस दौरान हुक्का बार में दर्जन भर से अधिक युवक युवतियां पाए गए। बार संचालक न सिर्फ लाक डाउन अवधि में बिना अनुमति बार का संचालन कर रहा था बल्कि बार में प्रतिबंधित तंबाखू व हुक्का भी पाया गया।
मामले में लाक डाउन का उल्लंघन पाए जाने और बिना अनुमति हुक्का बार का संचालन करने पर तहसीलदार ने बार को सील करने का निर्देश दिया है। वहीं बार में मौजूद युवक युवतियों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल प्रशासन को शहर में बिना अनुमति हुक्का बार संचालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने जैसी शिकायतें मिली थी जिसके बाद तहसीलदार व निगम उपायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की।