ACB Raid: 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ाया रिश्वतखोर तहसीलदार

ACB Raid: 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ाया रिश्वतखोर तहसीलदार

जशपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो ने जशपूर में बड़ी कार्रवाही की है। एसीबी की ​टीम ने तहसीलदार को 50 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वतखोर तहसीलदार ​का नाम कमलेश कुमार मिरी है।
​बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर कमलेश कुमार मिरी ने जमीन नामांतरण के एवज में एक व्यक्ति से एक लाख रूपयें की रिश्वत मांगी थीे। आवेदक ने 10 डिसमिल जमीन का क्रय किया था, जिसका ​रजिस्ट्रशेन उनके नाम पर हो गया था। परंतु नामांतरण के लिए आवेदक से 3 लाख रुपये की मांग कर रहा था। बतादे कि बात चीत के बाद किस्तो में पैसा देने की सहमति बनी थी। जिसका प्रथम किस्त 50 हजार लेते तहसील कार्यलाय में एसीबी की ने रंगे हाथो दबोचा।

Chhattisgarh