सद्भावना दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मियों ने ली शपथ

सद्भावना दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मियों ने ली शपथ

somdewangan

रायपुर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी तारतम्य में कलेक्टोरेट के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मास्क पहनकर तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए आज सुबह 11.00 बजे जिला कार्यालय परिसर में सद्भावना शपथ ली। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेदों को बातचीत व संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली। इस अवसर संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर डी.सी. बंजारे, सुश्री अर्पिता पाठक सहित कर्मचारीगण ने सद्भावना दिवस की शपथ ली।

Chhattisgarh