शहर में अनलॉक का जायजा ले रहे कलेक्टर और एसएसपी, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

शहर में अनलॉक का जायजा ले रहे कलेक्टर और एसएसपी, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

somdewangan

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना गाइडलाइन के पालन की शर्तो के साथ आज अनलॉक हो गया है। आज सभी सेवाएं को संचालित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी सेवाओं के संचालन के समय का निर्धारण किया गया है।
ये तय समय में खुलेंगी और बंद होंगी।
सेवाओं के संचालन के दौरान कोरोना के मानकों का भी सख्ती से पालन करना होगा। अनलॉक के बाद भीड़ वाले जगहों का कलेक्टर और एसएसपी निरीक्षण कर रहे हैं। लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की नसीहत भी दी जा रही है।
बता दें अनलॉक शर्तों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के साथ ही मास्क लगाने के सख्त निर्देश हैं। इसका पालन नहीं करने वालों पर जु्र्माना की कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh