रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको देखते हुए रविवार को पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। जिला प्रशासन ने शहर के सभी दुकानो को बंद करने का आदेश दिया गया है। सिर्फ घर घर दुध बिक्री की अनुमति दी थी। लेकिन सुबह ही इन नियमो का धज्जियां उड़ाई गयी। रविवार होने के कारण और कमरछट त्यौहार होने चलते आज भैंस की दुध की किमत आसमान छूने लगी। इसी का फायदा उठाकर लोग दुध का कालाबजारी करने से बाज नही आ रहे है। ऐसा एक मामला शंकर नगर में पंडित रविशंकर शुक्ला उच्च माध्यमिक के पास स्थित टण्डन डेयरी का आया है। जहां लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम अधिक दाम में दुध बेचा जा रहा था। यहां 320 रुपए लीटर में भैंस का दुध बेचा जा रहा था, जो वास्तविक किमत से कई गुना अधिक है। शिकायत मिलने पर नगर निगम जोन 3 की टीम ने सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल अगुई में कारवाई करते हुए डेयरी को आगामी आदेश आने तक सील कर दिया गया है।