रायपुर जिला NSUI ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में छात्रहित की मांगों को ले कर किया प्रदर्शन

रायपुर जिला NSUI ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में छात्रहित की मांगों को ले कर किया प्रदर्शन

रायपुर। रायपुर जिला NSUI के द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में छात्रहित की मांगों को ले कर किया। धरना प्रदर्शन वहीं साथ ही जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि विगत कई दिनों से चल रहे। विश्विद्यालय में छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना बड़े स्तर पर करना पड़ रहा है। जिसकी कोई सुनवाई नही हो पा रही है। चूंकि रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रदेश का सबसे बड़ा विश्विद्यालय और यहाँ लाखो छात्र अध्यान्तरत है महासमुंद, धमतरी,बलौदाबाजार से रोज सैकड़ो छात्रों को बहुत ही तकलीफ उठाना पड़ रहा है।

विश्वविद्यालय गेट से ही उन्हें भगा दिया जा रहा है आज जब NSUI की टीम गेट में पहुँची तो सैकड़ो छात्र बाहर खड़े थे। वे सभी हताश थे NSUI की टीम के साथ सभी छात्र छात्रएं वी.वी के अंदर गए जहाँ पहले से तैनात पुलिस कर्मियों से NSUI के टीम से तीखी नोक झोंक व झड़प हुई। उसके बाद कुलसचिव प्रो.गिरीश कांत पाण्डे जी बाहर आये और छात्रों की परेशानियों को सुना और तुरंत ही छात्रों के सामने ही हमारी 3 नो मांगो को पूर्ण करने का वादा किया हमारी मुख्य मांग कुछ इस प्रकार थी।
1- विश्विद्यालय में आने वाले छात्र – छात्राओं को विश्विद्यालय परिसर के में गेट में गार्डों द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा था ,उन्हें अंदर नही जाने दिया जा रहा था जिसका हमने विरोध किया और तत्काल इस पर कार्यवाही करते हुए उन गार्डों को वाह से हटा दिया गया। और सभी छात्रों को विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर आने की अनुमति दी गई।
2- परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक कर दिया था जिसके कोरोना के चलते छात्रों को फार्म भरने में परेशानी हो रही थी और विश्विद्यालय का सर्वर डाउन के चलते भी छात्रों को तकलीफ हो रही है। अंतिम तिथी 16 अगस्त से आगे बढ़ाने का मांग को मान लिया गया इसमें जल्द ही आदेश जारी करने का आदेश दिया गया।
3- महाविद्यालय में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों को ईमेल और मोबाइल नम्बर जमा करने में हो रही परेशानी का निराकरण करने की मांग की गई और प्रदेश के हर महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रशाशन के तरफ से हेल्प डेस्क की सुविधा को तत्काल लगवा कर छात्रों की परेशानी को महाविद्यालय स्तर पर ही निराकरण व समाधान करने का मांग किया गया , जिसपर विश्विद्यालय प्रसाशन द्वारा इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का सभी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किया गया।
जिसके बाद रजिस्टर गिरीश कांत पांडेय ने छात्रों के साथ जाकर DSW का गेट खुलवाया तथा सोशल डिस्टेंस फॉलो करते हुए छात्रों के सभी परेशानियों का समाधान करने का निर्देश दिया गया आज के विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के दूर दूर से आये छात्रों ने भी साथ मिल कर आक्रोश दिखाया और साथ मिल कर विश्विद्यालय प्रसाशन के कार्यों पर कई सवाल भी उठाए और कई कार्यों में नाराजगी प्रकट की साथ ही NSUI के छात्रों के प्रति समर्पण की सराहना भी की।
इस कार्यक्रम में NSUI जिलाध्यक्ष अमित शर्मा , महासचिव हरिओम तिवारी, प्रशांत गोस्वामी , मेहताब हुसैन,अमन राय,आलोक सिंह,राघव,नीतीश, सुयश, एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।

Chhattisgarh