राम के नाम पर राजनीति करने वालों का मुंह होगा बंद, सरकार संवारेगी प्रभुराम का ननिहाल : विकास तिवारी

राम के नाम पर राजनीति करने वालों का मुंह होगा बंद, सरकार संवारेगी प्रभुराम का ननिहाल : विकास तिवारी

somdewanan

रायपुर। एक तरफ जहाँ पूरा देश कल अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन के लिए उत्साहित है वहीँ छत्तीसगढ़ में भी प्रभुराम के जयघोष की तैयारियां हो रहीं हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 137 करोड़ 45 लाख रुपये की कार्ययोजना को स्वीकृति दी है, जिसके अंतर्गत रामवनपथ गमन का विकास किया जाएगा वहीँ प्रदेश सरकार सीता की रसोई सहित राम-लक्ष्मण की गुफाएं भी संवारेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने राज्य सरकार और सीएम भूपेश बघेल के भगवान राम के ननिहाल और माता कौशल्या के मायके के स्थान का जीणोद्धार करने के इस निर्णय को सराहनीय कदम बताया है। उन्होनें कहा कि जो काम पिछले 15 सालो की भाजपा सरकार के रमन राज में उपेक्षित था, वो अब जाकर पूरा होगा। प्रभुराम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा ने कौशल्या माता के मायके को जानबूझकर विश्व पटल पर नहीं उकेरा। सिर्फ राम के नाम पर राजनितिक रोटियां ही सेंकते रहे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने न्यूज़ ओशन को आगे बताया कि छ्त्तीसगढ़ में भगवान राम के वनवास काल से संबंधित जिन स्थानों को पर्यटन-तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है,उनमें कोरिया जिले का सीतामढी-हरचौका तथा सरगुजा का रामगढ़ भी शामिल है। इनमें से रामगढ़ की प्रसिद्धि विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला के लिए भी है। महाकवि कालिदास ने अपनी कालजयी कृति मेघदूतम् की रचना यहीं पर की थी।वनवास के दौरान भगवान राम ने कोरिया जिले से ही छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था। पहले चरण में इनमें से 9 स्थानों का सौंदर्यीकरण एवं विकास किया जा रहा है। इसके लिए 137 करोड़ 45 लाख रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस परिपथ में अच्छी सड़कों समेत विभिन्न तरह की नागरिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार के इन निर्णय से समूचे विश्व के राम भक्तों में हर्ष व्याप्त है साथ ही देशभर के साधु संत ऋषि मुनि भी कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल की कार्यों की सराहना कर रहे हैं उनका कहना है कि योजनाओं के पूर्ण होने के बाद पूरे विश्व के राम भक्त अपने आराध्य के ननिहाल आकर माता कौशल्या के बारे में और भी जानकारी ले सकेंगे एवं रामवनपथ गमन के पावन-पुनीत स्थानों के दर्शन कर सकेंगे।

Chhattisgarh