राजधानी में फिर सामने आई चाकूबाजी की घटना, दो दिन में दो मामले

राजधानी में फिर सामने आई चाकूबाजी की घटना, दो दिन में दो मामले

somdewangan
रायपुर: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से क्राइम की वारदात तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना क्राइम की खबर सामने आ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद बलवा हो गया। मामले की जानकारी मिलने से पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे हैं। फिलहाल इलाके में माहौल शांत है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है, जहां दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी के बाद इलाके में बलवा हो गया। इस घटना से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पजाल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
बता दें कि कल देर रात भी राजधानी ये चाकूबाजी की खबर सामने आई थी। कल देर रात एक युवक ने मीडिया संस्थान में काम करने वाले मैनेजर को चाकू से घायल कर दिया था।

Chhattisgarh