राजधानी में देर रात फिर हुई चाकूबाजी, बदमाशों ने हत्या करने की नियत से किए 4 प्राणघातक वार

somdewagan

रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदात दिनो दिन बढते जा रही है। पुलिस द्वारा सभी थानों के गुंडा-बदमाशों को थाना में हाज़री लगा समझाइश देने के बाद भी बदमाश लगातार अपना आतंक क्षेत्र में कायम कर रखे है। घटना न्यू राजेंद्र नगर स्थित काली मंदिर के सामने की है जब बुधवार शाम करीब 5:30 बजे मैकेनिक हरीश तांडी पैदल अपने ऑटो गैरेज जा रहा था,जहाँ रास्ते के दूसरी ओर कुछ युवकों के चल रहे विवाद को हरीश व उसके दोस्त ने नज़रअंदाज़ कर आगे बढ़ गए।
अचानक बाइक सवार 4 युवकों ने हरीश व उसके दोस्त अतीश को रोकते हुए झगड़ा-विवाद में शामिल होने की बात कहते हुए गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे जिससे भागकर हरीश व अतीश ओवरब्रिज के नीचे से रोड के दूसरी तरफ चले गए, एक अज्ञात बदमाश उनके पीछे गया और हत्या करने की नियत से हरीश पर चाकू से 3-4 वार किए जिससे उसे पीठ,कमर एवं जांघ में गंभीर चोटें आई तथा अतीश के सर पर पत्थर से वार किया।
घायल युवक हरीश को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने अतीश की शिकायत पर आरोपीयो के खिलाफ IPC की धारा 307,34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Chhattisgarh