बिलासपुर।इन दिनों नदी में कूदने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर एक युवक ने इंदिरा सेतु पुल से अरपा नदी में छलांग लगा दी है। आत्मघाती कदम उठाने वाला युवक सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं चकरभाठा थाना क्षेत्र के रहंगी इलाके में एक 12 वर्षीय बालक तालाब में डूब गया है। बालक तालाब में नहा रहा था, इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया।