अहिवारा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने स्वेच्छानुदान मद अन्तर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र के अहिवारा नगरपालिका में जरूरतमंद और गरीब लोगों को शिक्षा एवं इलाज के लिए 1 लाख 75 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके तहत अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर 07 हितग्राहियों थेविट राज सेंटी दस,उमेश पासवान,कुँवर सिंह चौहान,प्रदीप निर्मलकर,होमन सिंह ठाकुर ,रवि शर्मा और चम्पालाल बंजारे को 25-25 हजार स्वेछानुदान राशि स्वीकृत की गई है। हितग्राहियों का नाम देखकर अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के लिए कार्यकर्ताओं की नाराजगी दिखी। सोसल मीडिया के माध्यम से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सहायता राशि देकर लाभ पहुचाने तक का आरोप लगाया गया। विवाद बढ़ता देख नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव कई सोसल मीडिया ग्रुप से बाहर हो गए और कुछ भी बोलने से बचते रहे। वही कांग्रेस के पार्षद हेमंत साहू ने कहा कि उमेश पासवान जो बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता है कांग्रेस खिलाफ चुनाव संचालन कर बीजेपी का कार्य कर रहे थे उनको 25 हजार का अनुदान देना कांग्रस कार्यकर्ताओं के लिए दुखद है। स्वेच्छानुदान राशि और नामो को देखकर ऐसा लगता है कि नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा कांग्रेस का विरोध करनेवाले एक विशेष वर्ग के लोगों को सहायता दे रहा है। स्वेच्छानुदान प्राप्त करने वाले नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री सेंटी दास ने सोसल मीडिया में लिखा कि ये अनुदान उन्हें कॅरोना सुरक्षा अनुदान के रूप में नगर के पत्रकारों को दिया गया। इस विवादित बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सोसल मीडिया पर हितग्राहियों को पत्रकार साबित करने तक की बात कही जिस पर सेंटी दास ने चुप्पी साध ली। सेंटी दास द्वारा गलत जानकारी देकर गुपचुप तरीके से मंत्रीजी द्वारा स्वेच्छानुदान लेकर कई गरीब जरूरतमंदों का हक छिनने की बात भी लिखी गई। तहसीलदार घमधा द्वारा हितग्राहियों को चेक जारी कर दिया गया है और सारे चेक को एक ही व्यक्ति द्वारा प्राप्त भी कर लिया गया।