somdewangan
रायपुर: राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिख राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बैठाने की वकालत की थी. साथ कहा था कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पद पर बने रहें. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने सवाल उठाए और तंज कसा.
राहुल गांधी मतलब- वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार
छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालने के लिए लेटर लिखा था. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार. पूर्व सीएम ने लिखा कि न शराबबंदी हुई, न रोजगार मिला, न बेरोजगारी भत्ता, न नियमितिकरण हुआ. न 2 साल का बोनस मिला, न धान खरीदी का पूरा पैसा मिला. बल्कि बलात्कार, हत्या, लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं. टैक्स लगाकर अवैध वसूली चल रही है.
कांग्रेसी नेताओं ने लिखी थी सोनिया को पद पर बने रहने को लेकर चिट्ठी
आपको बता दें कि सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद के इस्तीफे की पेशकश के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए चिट्ठी लिखी थी. सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह समेत सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने मांग की थी सोनिया गांधी पद पर बने रहें
हर कोई बनना चाहता चापलूस
इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा था कि चापलूसी की इंतहा है, यहां हर कोई इस फिराक में लगा है कि उनका लिखा पत्र सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक पहुंच सके.
हमारा नेता तड़ीपार नहीं जनता का चहेता-मरकाम
बीजेपी के इस तंज पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जवाब दिया है. उन्होंने अमित शाह का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि हमारा अध्यक्ष कोई तड़ीपार नहीं बनता है, बल्कि जनता और कार्यकर्ता का चहेता बनता है.
राहुल ने कहा- कांग्रेसी नेता बीजेपी से मिले हुए हैं
हालांकि सीडब्ल्यूसी बैठक में राहुल गांधी ने कुछ नेताओं द्वारा लिखे गए पत्र की आलोचना की और इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाया. राहुल ने कहा कि इनपर चर्चा सीडब्ल्यूसी में होनी चाहिए न कि मीडिया में. राहुल गांधी ने CWC के सामने 23 नेताओं के पत्र पर कहा कि जब सोनिया जी बीमार थीं और राजस्थान सरकार को बचाने की कोशिश चल रही थी ऐसे वक्त पर पत्र क्यों लिखा गया. राहुल गांधी ने कहा कि वरिष्ठ नेता बीजेपी से मिले हुए हैं.
राहुल के बयान पर भड़के सिब्बल-गुलाम
इस पर कपिल सिब्बल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नाराज हो गए. सिब्बल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया. जबकि गुलाम नबी आज़ाद ने कहा अगर यह कोई साबित करदे तो मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दूंगा. राहुल के गांधी के इस आरोप से कांग्रेस दो धड़े में बंटती दिख रही है.