बाल-बाल बचे मरीज, डीकएस अस्पताल में अचानक गिरे फॉल सीलिंग, वार्ड में करीब 22 मरीजों की थी मौजूदगी

बाल-बाल बचे मरीज, डीकएस अस्पताल में अचानक गिरे फॉल सीलिंग, वार्ड में करीब 22 मरीजों की थी मौजूदगी

somdewangan

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया जहां फॉल सीलिंग अचानक गिर गयी। आपको बतादे कि हादसे के दौरान 22 मरीज मौजूद थे। लेकिन किसी भी मरीज को कोई चोट नही आयी है।
बतादे कि घटना के बाद सभी मरीजो को दुसरे वार्डो में सिफ्ट किया गया है। विदित हो कि डीकेएस अस्पताल हमेशा से ही विवादों में रहा है। चाहे वह अस्पताल निर्माण में वित्तीय अनियमितता को लेकर हो या या फिर शासकीय धन का अविवेकपूर्ण ढंग से व्यय करने का मामला हो। इस हादसे ने एक बार फिर डीकेएस अस्पताल पर सवाल खड़ा किया है।

Chhattisgarh