somdewangan
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ में कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां रोजाना अलग अलग इलाको से कई नए मरीजो की पुष्टी हो रही है। साथ साथ अब मौतो का आकड़ा भी बढते जा रहा है इसी बीच खबर आ रही है कि बलौदाबाजार जिले में आज 6 माह की मासूम का कोरोना से मौत हो गयी है।
बता दे कि एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, वहीं उपचार के दौरान 6 माह के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई। मौत की पुष्टि CMHO ने की है।
गौरतलब है कि प्रदेश में कल 483 कोरोना मरीजो की पुष्टी की गयी थी और 217 ने स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।
और प्रदेश में अब तक 11020 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 8088 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। वहीं अब तक 77 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2855 है।