somdewangan
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पेड़ में रस्सी के फंदे से लटकता प्रेमी युगल का शव मिला। यह मामला अकलतरा थाना क्षेत्र ग्राम सांकर का है। जहां ग्रामीणो ने खेत के किनारे पेड़ में लटकते हुए युवक युवती के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक संजय यादव सांकरा गांव का रहने वाला है। वहीं युवती फरहदा गांव की है।
युवक-युवती दोनों अलग-अलग जाति के है। बताया जा रहा है कि युवक शुक्रवार रात घर से निकला था और आज शनिवार को उसकी लाश मिली है।
फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।