पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के बेटे ने घर में घुसकर बीजेपी नेता को पीटा, FIR दर्ज, जाने पूरा मामला

पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के बेटे ने घर में घुसकर बीजेपी नेता को पीटा, FIR दर्ज, जाने पूरा मामला

somdewangan

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के बेटे संदीप कंवर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी संदीप कंवर शराब के नशे में घुत होकर घर में घुसकर बीेजेपी नेता देवेंद्र पांडेय की पिटाई कर दी।
इस मामले में देवेंद्र पांडेय के बेटे शिवम पांडेय ने रामपुर पुलिस थाना में संदीप कंवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कंवर ने बीजेपी नेता देवेंद्र पांडेय को फोन कर उससे गाली गालौज किया।
इसके बाद शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट कर घटना को अंजाम दिया। कोरबा जिले के रामपुर पुलिस देवेंद्र पांडेय के बेटे शिवम पांडेय की शिकायत पर केस संदीप कंवर के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। संदीप कंवर की बदसलूकी की वाइस रिकॉर्डिंग भी शिवम ने पुलिस को सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।

Chhattisgarh