कोरबा। कटघोरा अंबिकापुर मार्ग में एक बार फिर सड़क हादसा हो गया जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक की लापरवाही सामने आयी। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेलर को पिछे से ठोकर मार दी। जिसमें स्कॉर्पियो वाहन में सवार एक ही परिवार के 4 लागो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं जो गोकुल नगर स्थित एक परिवार में शोक के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इस हादसे के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।