जिले तेजी बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का कम्यूनिटी स्प्रेड स्वास्थ विभाग की नर्स मितानिन आरपीएफ जवान सहित 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

जिले तेजी बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का कम्यूनिटी स्प्रेड स्वास्थ विभाग की नर्स मितानिन आरपीएफ जवान सहित 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

बालोद: जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, लॉकडाउन खुलने के बाद नए मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि बालोद जिले में 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 51 हो गई है। वहीं, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है, जिसमें से 96 लोग डिस्चार्ज हो चुके है
मिली जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना मरीजों में 2 स्वास्थ कर्मचारी, 1 मितानिन, 2 जवान और 2 ग्रामीण शामिल हैं। हालांकि अभी कोरोना संक्रमितों की संपर्क हिस्ट्री नहीं मिल पाई है। लेकिन संक्रमितों की जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन सभी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में जुट गई है। इस खबर की पुष्टि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने की है।

बताया जा रहा है कि संक्रमितों में 2 युवती स्वास्थ विभाग की नर्स है, जिसमें से एक करहीभदर स्वास्थ केंद्र में है और दूसरी कोविड अस्पताल लाइवलीहुड पाकुरभाट में है। वहीं 1 मितानिन गुंडरदेही के गांव रनचिरई की है। 1 जवान धनोरा बटालियन का और 1 जवान दल्लीराजहरा वार्ड 25 का आरपीएफ का जवान है। एक युवक दल्लीराजहरा वार्ड नम्बर 24 और एक डोंडी का शामिल है।

Chhattisgarh